मई तक काम पर लौट सकते हैं गोवा के मुख्यमंत्री, सेहत में सुधार

City Post Live - Desk

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर का अमेरिका में इलाज करा रहे हैं और उनपर इलाज का असर हो रहा है, तथा वह अगले महीने तक स्वदेश लौट आएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव सदानंद शेत तानावडे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भाजपा के मुख्यालय पर मीडिया वार्ता से इतर तानावडे ने कहा, इलाज का उनपर अच्छा असर हो रहा है और उनके मई में गोवा में होने की उम्मीद है। पर्रिकर को न्यूयॉर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पर्रिकर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल और फिर गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बाद में मुख्यमंत्री की जांच में एडवांस्ड अग्नाशय कैंसर का पता चला।

Share This Article