सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को पर्यटन क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. पूर्पी चंपारण जिले के केसरिया में प्रदेश के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण हो रहा है. चंपारण के केसरिया में बनने वाला यह रामायण मंदिर 270 फीट ऊंचा, 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा होगा.इस विराट रामायण मंदिर का इस तरह से निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि यह कई सौ साल तक चले. जिस तकनीक से यह मंदिर बन रही है उसके मुताबिक यह लगभग ढाई सौ साल तक टिकाऊ रहेगी.
वहीं जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानस पटल पर लाने की एक भागरथी प्रयास शुरु किया गया है. अगर यह प्रयास सफल साबित होता है तो मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में विश्व का सबसे बड़ा मूर्ति और माता सीता की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यह मूर्ति 251 मीटर ऊंची होगी. रामायण रिर्सच काउंसिल नामक संस्था इस नेक प्रयास में हमसफर साबित होगी.
इस परियोजना के लिए तकरीबन 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. जमीन दान में मिले संस्था के द्वारा यह प्रयास किया जायेगा. तकरीबन 400 करोड़ की इस योजना में 251 मीटर ऊंची मूर्ति की परिधि में माता सीता के बाल्यकाल से लेकर स्वयंबर समेत सभी महत्वपूर्ण जीवनवृतों को 108 मूर्तियों के सहारे सजाने की कोशिश की जायेगी. इतना ही नहीं, नौका बिहार से पूरे स्थल को जोड़ा जायेगा साथ ही दूसरे पर्यटन सुविधाओं से भी इसको लैस करने की योजना है.