गोपालगंज पुलिस ने मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी का मामला सुलझाया, चोर के साथ मूर्तियां बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज पुलिस ने मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी की घटना के महज 10 दिन के अन्दर ही जहां चोरी की गयी सभी मूर्तियों को मांझा थाना के सरेया मोड़ के पास सकुशल बरामद कर लिया है। वही इस चोर गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। एसपी आनंद कुमार के मुताबिक 03 फरवरी को मांझा थाना के भटवलिया गाँव स्थित राम जानकी के मंदिर से भगवान की दो बेशकीमती मूर्तियाँ चोरी हो गयी थी।चोरी की घटना दर्ज होते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में मांझा थाना की पुलिस की टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की गयी।

एसपी के मुताबिक महज 10 दिन के अन्दर ही पुलिस ने मूर्ति को बेचने का प्रयास करते दो अपराधियो को मांझा थाना सरेया मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी बरौली थाना के पिपरहिया गाँव के राजू कुमार महतो एवं मांझा थाना के साफापुर निवासी बदल कुमार है। गिरफ्तार किये गये दोनो अपराधियों के ऊपर पहले से भी मांझा और बरौली थाने में लूट,चोरी,और डकैती के कई आपराधिक मामले दर्ज है। बहरहाल एसपी ने मूर्ति बरामदगी मामले में एसडीपीओ संजीव कुमार सहित मांझा थाना के शामिल सभी पुलिस कर्मिओ को बेहतर कार्य के लिए सराहना की है।

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट

Share This Article