सिटी पोस्ट लाईव: इरफान खान चार महीने से न्यूरोइंडोक्राइन नाम की गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं . उन्होंने लेटर लिखकर अपना हाल लोगों के साथ शेयर किया है. इरफ़ान ने लिखा कि -“अब परिणाम की चिंता किए बगैर हथियार डाल दिए हैं और उन्हें नहीं मालूम कि चार महीने या दो साल बाद जिंदगी कहां लेकर जाएगी.”
इरफ़ान खान ने लेटर में कहा कि “जैसे ही मैं हॉस्पिटल के अंदर दाखिल हुआ तो मुझे इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि अस्पताल के अपोजिट लॉर्ड्स स्टेडियम है, जो कि मेरे बचपन के सपने का मक्का है. दर्द के बीच मेरी नजर उस पोस्टर पर पड़ी, जिसमें विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखाई दे रहा था. मुझे अहसास हुआ कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं.जिंदगी के खेल और मौत के बीच सिर्फ एक रोड का फासला था. एक तरफ हॉस्पिटल था और दूसरी तरफ स्टेडियम. निश्चितता का दावा कहीं नहीं किया जा सकता था. न अस्पताल में और न ही स्टेडियम में. एक ही चीज निश्चित है और वह है अनिश्चितता. मैं केवल यह कर सकता हूं कि अपनी ताकत को समझूं और अपना गेम अच्छे खेलूं”. इरफ़ान ने अपने सभी फेंस को उनके लिए दुआ करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर बड़े परदे पर वापसी करेंगे.