सिटी पोस्ट लाइव : बोधगया जेपी उद्यान के पास से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों ने बोधगया मस्तीपुर स्थित विधायक कुमार सर्वजीत के आवास पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं आवास के मुख्य गेट को बंद कर विधायक सहित पूरे परिवार को किया आवास के अंदर कैद कर दिया है। फिलहाल विधायक घर के अंदर हैं और घर के बाहर फुटपाथी दुकानदार गेट पर जमे हुए है और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है प्रशासन ने एकतरफा कारवाई करते हुए हम दुकानदारों को हटा दिया। नाराज फुटपाथी दुकानदारों ने विधायक से साफ तौर पर कहा कि वे जहां है, उन्हें वहीं रहने दिया जाए।
दो साल से कोरोना महामारी के कारण भुखमरी की स्थिति हो चुकी है। लेकिन कोरोना के पाबंदियों को हटते ही प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जेपी उद्यान के पास से सभी फुटपाथी दुकानों को उजाड़ दिया। इससे हमारे सामने कोई विकल्प नहीं बचा है।
जबकि 2018 में नगर पंचायत के द्वारा एग्रीमेंट के तहत हमलोगों को दुकान आवंटन किया गया था। लेकिन प्रशासन कुछ सुनने को तैयार नहीं है। फुटपाथी दुकानदारों ने कहा कि चुनाव के दौरान हम सबों को विधायक कुमार सर्वजीत ने आश्वासन दिया था कि आपके हर सुख दुख में आपके साथ रहेंगे।
लेकिन अब प्रशासन द्वारा बगैर किसी सूचना के हम सभी फुटपाठियों के दुकानों को सुरक्षा के नाम पर उजाड़ दिया गया। जिसके कारण अब हम सबों के आगे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन हमारी पीड़ा को समझने को तैयार नहीं है। इसमें हम लोग विधायक के घर का घेराव किया गया है। विधायक को चाहिए कि जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बात करें और हमारी समस्याओं का स्थाई समाधान कराएं।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट