अपहरण के आरोपी विधायक ने कहा-प्रेम प्रसंग का मामला है, मेरे ऊपर लगा है झूठा आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अपने ऊपर एक लड़की के अपहरण के आरोप को BJP विधायक विनय बिहारी ने झूठा बताया है.विधायक का कहना है कि लड़की और उनका भतीजा दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. परिवार को इस रिश्ते से एतराज था, इसलिए दोनों घर से भाग गए. गौरतलब है कि विधायक पर 25 साल की एक लड़की के अपहरण का केस दर्ज हुआ है. इस केस में विधायक की पत्नी चंचला सिंह और साला राजीव सिंह भी नामजद हैं.अपहरण की गई लड़की की मां ने तीनों के खिलाफ पटना के अगमकुआं थाने में लिखित शिकायत की थी. उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत FIR नंबर 97/2022 दर्ज की है.

जिस लड़की का अपहरण का मामला दर्ज हुआ है, उसका नाम रिमीशा राज है. वो अपने परिवार के साथ भूतनाथ रोड के प्रोग्रेसिव कॉलोनी में रहती है. FIR दर्ज कराने वाली रिमीशा की मां रेखा कुमारी ने शिकायत में बताया है कि, 9 फरवरी की सुबह 9 बजे के करीब बेटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स जाने के लिए घर से निकली थी. उस दिन दोपहर 2 बजे तक उसे वापस घर आ जाना चाहिए था. मगर, 3 बजे तक वो वापस नहीं लौटी. जब उसके नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.रेखा के अनुसार, 9 फरवरी की दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट पर बेटी के मोबाइल से ही एक मैसेज मेरे मोबाइल पर आया. इसमें लिखा था कि 7304210830 पर कॉल करके बात करें. इसके बाद उस नंबर पर कॉल किया तो नंबर लौरिया से भाजपा विधायक विनय बिहारी का निकला.

रेखा ने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘पहले कॉल पर बात होने पर कहा गया कि 1 घंटा बाद बताते हैं. इसके बाद जब 1 घंटे बाद कॉल किए तो विधायक ने धमकी भरे लहजे में बात की. कहा कि लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास सुरक्षित है. आपको SP, DSP जहां जाना है जाओ. इसके बाद जब महात्मा गांधी नगर स्थित राजीव के घर गए तो वहां उनके माता-पिता मिले. उन्होंने कहा- जो हुआ, उसके बारे में विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला ही बता सकते हैं.लड़की की मां का दावा है कि एक साजिश के तहत विनय बिहारी, उनकी पत्नी और साला ने मिलकर बेटी का अपहरण किया गया है. FIR दर्ज हुए 3 दिन बीत गए हैं. मगर, पुलिस उनकी बेटी को अब तक बरामद नहीं कर पाई है.

विधायक विनय बिहारी ने बताया कि दरअसल लड़की अवधिया कुर्मी है और हम लोग क्षत्रिय हैं. ऐसे में लड़की वाले अक्सर इस बात का विरोध करते रहे हैं. विनय बिहारी ने बताया कि जब कोई लड़की या लड़का भागता है तो केस उसके माता-पिता पर होता है. मैं उस लड़के का फूफा हूं. मेरे कुछ विरोधी इस मामले में हैं और वह लड़की वालों को भड़का रहे हैं. मेरा इस केस से कोई रिश्ता नहीं है. जैसे ही मेरे ऊपर केस किया गया. मैंने लड़के से संपर्क किया. लड़के को मैंने दिल्ली से हवाई जहाज से बुलाकर थाने में सौंप दिया है. लड़का-लड़की दोनों यहां मौजूद हैं. विनय बिहारी ने अपना दर्द बताते हुए यह कहा कि मैं विधायक हूं, इसलिए इसमें मेरा नाम शामिल कर दिया गया है.

Share This Article