भीषण कटाव से किसानों की फसल और खेत हो रहे विलीन, गांव पर मंडरा रहा खतरा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गंगा में भीषण कटाव से किसानों की जहां लहलहाती फसल गंगा में विलीन हो रही है वहीं गांव पर भी खतरा मंडराने लगा है। तेघरा प्रखंड के आधारपुर पंचायत के अजेगर बोर तोड़ गंगा घाट किनारे किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं मक्का आलू की फसल इन दिनों लगातार गंगा के भीषण कटाव में विलीन हो रही है। किसानों की आंखों के आगे उनकी फसल गंगा में विलीन हो रही है।

लगातार लहलहाती फसल के कटाव और गांव में खतरा से नाराज किसानों और ग्रामीणों ने आज तेघरा प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर गंगा कटाव निरोधी कार्य चलाने की भी मांग की। गंगा में भीषण कटाव को लेकर अधिकारी भी मानते हैं कि जिस तरीके से कटाव हो रहा है ऐसी स्थिति में कटाव निरोधी कार्य चलाना मुश्किल हो रहा है कटाव निरोधी कार्य चलाने में कम से कम 15 दिनों का वक्त लग सकेगा. अधिकारियों ने बताया कि गंगा के कटाव से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग रात को जगने को भी मजबूर हैं.

अधिकारियों के द्वारा फ्लड विभाग जिला प्रशासन के बरिए अधिकारियों को इसकी सूचना लगातार दी जा रही है. किसानों ने कहा कि गंगा में लगातार कटाव से उनके फसल लगातार गंगा में गिर रही है जिससे किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगा। गंगा में कटाव इतनी तेजी से फैल रहा है तो जल्दी ही गांव के नजदीक खतरा उत्पन्न हो जाएगा। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि लहलहाती फसल गंगा के भीषण कटाव में गंगा में कट कट के गिर रही है और लोग मजबूरन गेहूं की फसल को काट काटकर चारे में उपयोग करने को मजबूर हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article