सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक युवक का शव उसके ही घर से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव की है। मृतक की पत्नी ने अपने सास, देवर और ननद पर अपने पति की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घर से शव बरामदगी की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरा के वार्ड नंबर 13 निवासी तेजामूल के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद चांद के रूप में की गई है ।
घटना की सूचना पाकर वीरपुर थाना पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक का शव उसके घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली। मृतक की पत्नी चांदनी खातून ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मेरे शौहर को ससुराल वालों ने फांसी लगा कर मार डाला है।
मृतक की पत्नी ने कहा कि शुक्रवार की रात भी उसे अपने पति से बातचीत हुई थी उस समय झगड़ा चल रहा था। जमीन विवाद और पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को उनके ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक युवक के गले पर फंदे का निशान मिला है । ससुराल वालों का बयान लिया जा रहा है। हत्या व आत्महत्या दोनो बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट