शिवहर : जिला परिषद सदस्य तमाम उद्दीन उर्फ मिस्टर राजद में हुए शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शिवहर विधायक चेतन आनंद एवं बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिवहर राजद कार्यालय में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया है। सदस्यता अभियान में जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या तीन के तमाम उद्दीन उर्फ मिस्टर ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। अपने संबोधन में राजद नेता व जिला परिषद सदस्य तमामुद्दीन उर्फ मिस्टर ने कहा है कि युवा नेता तेजस्वी यादव से प्रभावित होकर मैंने राजद की सदस्यता ग्रहण की है वे बिहार के भविष्य है।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अजय कुमार उर्फ ऋतुराज कुमार, सतीश कुमार, पूर्व मुखिया भरत ठाकुर, रहमत शेख, सहित दर्जनों लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है। विधायक ने बताया है कि यह सदस्यता अभियान शिवहर जिले में जोर-शोर से चलेगा। तथा सभी राजद के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर शिवहर जिला को बेहतर जिला बनाएंगे।

शिवहर से सुमित सिंह की रिपोर्ट

Share This Article