धोखेबाज निकली दुल्हन, शादी के बाद लाखों के गहने लेकर चचेरे भाई संग हुई फरार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक चचेरी बहन शादी के बाद अपने भाई संग फरार हो गई. बताया जाता है कि दोनों लम्बे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे. युवती की शादी पांच दिन पहले ही किसी दूसरे युवक के साथ हुई थी. लेकिन हाथ की मेहंदी उतरने से पहले ही वह अपने पति के साथ छल कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. यही नहीं शादी के लाखों के गहने लेकर भागी. जब परिजनों को इस बात की खबर लगी तो सब हक्के-बक्के रह गए. लोग भी हैरान है कि कोई अपने ही चचेरे भाई के साथ कैसे भाग सकता है.

पूरा मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत समास गांव का है. शादी के 5 दिन बाद अचानक नई नवेली दुल्हन घर से गायब हो गई. इस बाबत पटना के रामकृष्ण नगर थाना निवासी युवती के पिता के द्वारा बरबीघा थाना  में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती की शादी 5 फरवरी को धूम-धाम से सामस गांव निवासी युवक के साथ हुई थी. 10 फरवरी को ससुरालवालों ने युवती के पिता को फोन कर बताया कि आपकी लड़की गहने-जेवर के साथ कहीं भाग गई है. आनन-फानन में लड़की के घरवाले उसके ससुराल पहुंचे.

जांच के बाद पता चला कि लड़की के चचेरे भाई शादी की नीयत से उसे अपने साथ भगा ले गया है. सूत्रों से मिली जानकारी में यह पता चला कि इस काम में युवती की एक सहेली ने उसकी मदद की. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा. जाहिर है इस तरह की घटना लोगों को हैरान करने वाली है. लोगों को ये सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर समाज में कैसे कैसे लोग हो गए हैं. जो इश्क लड़ने के लिए भाई-बहन के रिश्तों को भी शर्मसार कर रहे हैं.

Share This Article