रोहतास : तीन दिन बाद पुलिस ने खोज निकाला ऐतिहासिक धूप घड़ी की ब्लेड, एक चोर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों रोहतास जिले के डेहरी के एनीकट इलाके से चोरों ने 150 साल पुरानी और विख्यात धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसके धातु का ब्लेड चुरा लिया था. लेकिन पुलिस की कड़ी मशक्कत  के बाद तीन दिनों में ही ब्लेड को बरामद कर लिया गया. बता दें कि पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण कार्य था. धूप घड़ी का ब्लेड बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. सिंचाई विभाग के अधीन स्थित इस धूप घड़ी के चोरी होने से पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हुए थे, क्योंकि इसी इलाके में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी और रोहतास एसपी का कार्यालय और आवास है.

जानकारी अनुसार रोहतास पुलिस ने डेहरी शहर के एक कबाड़ी दुकान से प्राचीन धूप घड़ी के ब्लेड को बरामद किया है. यहां से एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। धातु की ब्लेड को बेचने के लिए कबाड़ी में लाया गया था. चोरी हुई धूप घड़ी के ब्लेड की बरामदगी के लिए रोहतास SP आशीष भारती ने SIT का गठन किया था. इसकी बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड टीम की भी सहायता ली जा रही थी.

डिहरी शहर के मोहन बिगहा स्थित एक कबाड़ी की दुकान के पास बाइक सवार कई चोर धूप घड़ी के प्लेट की बिक्री करने पहुंचे थे. इस दौरान ही पुलिस ने धूप घड़ी की प्लेट के साथ बाइक सवार चोर को दबोच लिया. हालांकि, बाइक सवार एक अन्य चोर मौके से फरार हो गया. बता दें ब्रिटिश काल में 1871 ईस्वी में इसका निर्माण कराया गया था तब से ये संरक्षित था. दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक धूप घड़ी को देखने आते थे लेकिन रखरखाव एवं सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण चोरों ने धूप घड़ी पर हाथ साफ कर दिया.

खास बात ये है कि जिस इलाके से चोरी हुई थी वहां ज्यादातर पुलिस अधिकारियों के आवासीय क्षेत्र हैं. डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास इसी इलाके में हैं फिर भी चोरों की हिम्मत देखिए की धूप घड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया. जिसके बाद से चोरों को और धूप घडी के ब्लेड को ढूंढना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली है.

Share This Article