कार्तिकेय कुमार बने MLC उम्मीदवार, 13 फरवरी को बाकी उम्मीदवारों की होगी घोषणा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना सीट से कार्तिकेय कुमार को MLC का उम्मीदवार बनाये जाने का ऐलान कर दिया है. 13 तारीख को बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी. अनंत सिंह के करीबी कार्तिकेय कुमार की दावेदारी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाईं जा रही थीं. आज राबड़ी देवी के आवास में हुई बैठक में लालू प्रसाद विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पटना जिला के विधायकों और पार्षदों की बैठक में तस्वीर साफ़ हो गई.

इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने जरूरी टिप्स दिए कि तमाम सीटों पर जीत कैसे सुनिश्चित की जाए. RJD के लिए इस बार 24 सीटों का चुनाव इसलिए भी ज्यादा चैलेंजिंग है क्योंकि सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी भी अपना उम्मीदवार दे रही है.RJD को JDU-BJP से तो निपटना ही होगा कांग्रेस से भी दो-दो हाथ करने होंगे.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव अब कांग्रेस को ज्यादा भाव नहीं देना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीट दिए जाने के कारण ही उनकी सरकार नहीं बन पाई.

Share This Article