सिटी पोस्ट लाइव : JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच चल रही खींचतान के बीच आज आरसीपी ने अपने पटना आवास पर एक कार्यकर्त्ता भोज का आयोजन किया.इस भोज में शामिल होने के लिए पार्टी के संगठन पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता पहुंचे. इस आयोजन को आरसीपी सिंह का शक्ति-प्रदर्शन माना जा रहा है.जिस तरह से आरसीपी सिंह के इस भोज में शामिल होने के लिए हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्त्ता और पार्टी संगठन से जुड़े लोग शामिल होने पहुंचे, उससे एकबात तो साफ़ हो गई है कि आज भी पार्टी पर आरसीपी सिंह का दबदबा कायम है.इस कार्यक्रम में शामिल होने आये एक जिला अध्यक्ष ने कहा कि JDU के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं.आरसीपी singh ने पार्टी को मजबूत करने में अहम् भूमिका निभाई है.
आरसीपी सिंह ने भी ये कहने से परहेज नहीं किया कि JDU के नेता सिर्फ नीतीश कुमार हैं.उनके आलावा दूसरा कोई नेता नहीं हो सकता है.आरसीपी सिंह ने उत्तर-प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के साथ गठजोड़ नहीं होने के लिए ललन सिंह द्वारा पाने को जिम्मेवार ठहराए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्हें यूपी चुनाव पर कुछ भी नहीं बोलना है.जहाँ मेहनत करने से कुछ हाशिल नहीं होनेवाला वहां जाने का कोई मतलब नहीं.आरसीपी सिंह ने साफ़ कर दिया कि वो यूपी चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जानेवाले हैं.गौरतलब है कि आरसीपी singh यूपी चुनाव के स्टार कैम्पेंनर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वो स्टार -ओस्टार नहीं हैं.जहाँ जाने से कोई फायदा नहीं क्यूँ जायेगें.
आरसीपी सिंह पार्टी पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए 1 मार्च से बिहार में पार्टी को मजबूत करने का अभियान चलायेगें. उन्होंने कहा कि गाँव गाँव जाकर, लोगों के घर जाकर उन्हें पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ना है.उन्होंने विधान सभा चुनाव में पार्टी के खराब परफॉरमेंस की वजह बताते हुए कहा कि कोरोना की वजह से हम लोगों के बीच नहीं जा सके जिसके कारण पार्टी को नुकशान हुआ.ये पूछे जाने पर कि उनका ये कार्यक्रम पार्टी का होगा या फिर उनका व्यक्तिगत होगा, आरसीपी ने कहा कि इससे फायदा तो पार्टी को ही होगा.उन्होंने कहा कि पार्टी है तो हम हैं.सबको पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए.
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में सोना के साथ साथ और कई तरह के माइंस मिनरल्स हैं.वो उनकी खोज कर बिहार में लिए कुछ खास करना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सपना बिहार में स्टील सिटी बनाने का रहा है और यूज़ पूरा करने के लिए वो पूरा जोर लगा रहे हैं.उन्होंने कहा कि बिहार में माइंस और मिनरल्स की खोज का काम बहुत जल्द शुरू होगा.आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को उद्दमी बनाना उनका लक्ष्य है.उन्हें रोजगार और व्यापार का अवसर ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं.