पटना में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से अतिक्रमण हटाने गए मजिस्ट्रेट की जमकर पिटाई .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की जमीन की चहारदीवारी के बाहर अतिक्रमण हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट की पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने दुने कर दी.उन्हें घसीटा और उनके साथ जमकर मारपीट की. भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी जान बचाकर भागे.नगर निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल हक शिवानी के अनुसार टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की है. इसकी जानकारी SDO और नगर आयुक्त को दी गई है. नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए DM के आदेश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी JCB के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे थे.

लोगों का आक्रोश देख निगमकर्मी जान बचाकर भागे. वहां मौजूद पुलिस बल ने भी अधिकारी को बचाने का प्रयास नहीं किया. काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. वार्ड पार्षद शोभा देवी और उनके प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने बताया कि वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना बाधित है. अतिक्रमण की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई थी. SDO मुकेश रंजन ने बताया कि दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Share This Article