बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय का माता के साथ विनोद करने का विडियो वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्‍तेश्‍वर पांडेय का अपनी 90 वर्षीय माता के साथ विनोद करने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल है. अब तक दस लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाँव पर माता से मिलने पहुंचे पूर्व डीजीपी अपनी माता गंगजला देवी से कहते हैं – वे साधु हो गए तो क्‍या उन्‍हें जमीन में हिस्‍सा नहीं मिलेगा. आपकी छोटी बहू कह रही है कि मैं साधू हो गया हूँ तो सारी जमीन आप उसी के नाम कर देंगी. उनकी मां, कहती हैं कि उसकी नजर में साधु हो सकते हो, मेरी नजर में तो बेटा ही हो. पूर्व डीजीपी का माता के साथ इस तरह की वार्ता सुनकर आप चौंक गए होंगे. लेकिन सीरियस होने की जरूरत नहीं है.

दरअसल पूर्व डीजीपी अपनी मां से विनोद करने के लिए भोजपुरी में बतिया रहे हैं. मां-बेटे के इस संवाद का वीडियो उन्‍होंने फेसबुक पर शेयर किया है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लगता ही नहीं कि मां से बात कर रहा व्‍यक्ति बिहार के सबसे शीर्ष पुलिस अफसर के पद पर रह चुका है. यहां है तो बस मां और बेटा. कथावाचक बन चुके गुप्‍तेश्‍वर पांडेय ने फेसबुक पर वीडियो पोस्‍ट कर लिखा है कि मां के साथ जब हम तीनों भाई अलग-अलग बैठते हैं तो अपने-अपने तरह से आनंद लेते हैं. जो सुविज्ञ, संस्‍कारी और श्रद्धालु सज्‍जन भोजपुरी भाषा समझते हैं वे ही मां के साथ मेरे संवाद का आनंद ले सकते हैं. आपको लगभग 90 साल की आयु वाली मेरी मां की आवाज की टनक सुनकर आश्‍चर्य भी होगा. पूर्व डीजीपी ने इसके साथ ही लिखा है कि दुनियां की सारी माताओं को मेरा सादर प्रणाम.

वीडियो में गुप्‍तेश्‍वर पांडेय अपनी माता के पास बैठे हैं. कहते हैं कि ऊ छोटकी पुतोह कहतिया कि तीन गो लड़का बा लेकिन बड़का बेटा जे बाड़न ऊ त साधू हो गइलन. उनका खेत आ जमीन से का मतलब। उनकर हिस्‍सा हमही लिखबा लेब. इसपर उनकी मां कहती हैं कि ओकरा जाने में साधू बाड़न, हमरा नजर में त बेटा बाड़न. उ कहतिया त कहे दे, ओकरा के देबे के बा, हमरा न देबे के बा. पूर्व डीजीपी कहते हैं कि ढेर ऊ हल्‍ला कैले बिया. काहे अइसन परचार करतिया. बेइमानी न न करबू, मां कहती हैं कि ना रे दादा, हमर जनमल, हमहीं बेइमानी करब. डीजीपी फिर कहते हैं कि सब रिकार्ड हो रहल बा.

https://fb.watch/b4A3B4gm8F/

Share This Article