PM के मुंह से नीतीश कुमार की तारीफ पर शिवावंद तिवारी का सवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमन्त्री मोदी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ़ RJD नेता शिवानन्द तिवारी के गले नहीं उतर रही.उन्होंने आज गुरुवार को पटना कहा कि नीतीश कुमार के परिवार में है की कौन. उनका अकेला बेटा है. दुर्भाग्य है कि उनकी पत्नी नहीं हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को बेटा भी बहुत इंतजार के बाद हुआ था, उसे भी मैं अपने ही बेटे की तरह मानता हूं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे ने राजनीति में आने से साफ इंकार कर दिया है, ऐसे में नीतीश जी को अपने बेटे का एहसानमंद होना चाहिए कि उनके बेटे ने राजनीति से संन्यास ले लिया है और वो इसलिए ही परिवारवाद के आरोप से बच गए हैं.

दरअसल बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने टीवी साक्षात्कार के दौरान परिवारवाद को लेकर विभिन्न पार्टियों पर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी को नकली समाजवादी बताकर उसका उपहास भी उड़ाया था. पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि नीतीश बाबू की राजनीति में परिवारवाद नहीं है.इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, किसी ने एक बार मुझे चिट्ठी भेजी थी कि यूपी में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे, जो किसी न किसी पद पर थे. मुझे यह भी बताया गया कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं समाज के लिए हूं, परंतु मैं जिस नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है. लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? ये समाजवादी लोग हैं, कहीं इन सबका परिवार नजर आता है क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नीतीश कुमार की तारीफ पर जदयू गदगद है.JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि देश के सामने परिवारवाद एक बड़ी चुनौती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नीतीश कुमार की तारीफ किया जाना JDU के लिए महत्वपूर्ण पक्ष है. पीएम मोदी की बातों से सहमति जताते हुए राजद विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि उनकी पार्टी भी परिवारवाद का विरोध करती है, लेकिन यदि किसी नेता का बेटा काबिल हो और नेता बनता है, तो इसमें हर्ज क्या है.

Share This Article