RRB-NTPC बवाल मामले में Khan Sir पहुंचे थाने, पुलिस ने जांच में सहयोग करने को कहा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : RRB-NTPC रिजल्ट और परीक्षा को लेकर बवाल मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है. इस मामले में कोचिंग संचालकों को भी जांच की जद में लाया गया है. समुचित प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार भी कर सकती है. इस बीच पिछले दिनों पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामा मामले में फैजल खान उर्फ खान सर को पत्रकार नगर थाना आना पड़ा. पत्रकार नगर थाने में पुलिस ने खान सर को एक नोटिस दी. उनसे नोटिस पर हस्ताक्षर भी कराया गया. पुलिस ने खान सर उर्फ फैजल खान को हिदायत देते हुए कहां कि जांच पूरी होने तक पूरा सहयोग करें. खान सर ने भी पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

प्रशासन ने कहा है कि कोचिंग संचालकों को अपना पक्ष रखने और खुद को बेगुनाह साबित करने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक-एक कर सभी नामजद शिक्षक या उनके प्रतिनिधि थाना पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों दिल्‍ली के एक कोचिंग शिक्षक के प्रतिनिधि ने भी पटना के थाने में आकर नोटिस प्राप्‍त की. पटना के जिलाधिकारी ने कहा है कि इस पूरे मामले में जो लोग नामजद आरोपी बनाए गए हैं उन सभी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं और बेहतर अनुसंधान के बाद ही पुलिस किसी तरह की अंतिम कार्रवाई तक पहुंचेगी. खान सर ने पुलिस की हिदायत को लेकर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Share This Article