सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्कूल के डायरेक्टर पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा. इसके बाद पुलिस उन्हें स्कूल से ही गिरफ्तार कर ले गई. बताया जाता है कि शहर के हंसराज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनीष रुखरियार पर दिल्ली की एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसके बाद बिहार पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर गया कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दिल्ली ले गई. मनीष रुखियार की गिरफ्तारी उनके स्कूल गया-बोधगया रोड स्थित खांराटी स्थित हंसराज स्कूल से ही हुई है.
बीते दिनों दिल्ली की एक युवती ने लाजपत नगर थाने में खुद के साथ रेप किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि पीड़िता एक निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत है. पीड़िता का कहना है कि उसने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था. साइट के जरिए बीते दिनों खुद को बिहार की एक राजनीतक पार्टी का नेता बता कर मनीष ने संपर्क किया, साथ ही मनीष ने युवती के साथ शादी रचाने का वादा किया. इसके बाद मनीष बिहार से दिल्ली मिलने के लिए आया और वह युवती को सीआरपीएफ क्वार्टर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के मुताबिक रेप के बाद वह युवती को उसके घर छोड़ कर खुद बिहार चला गया, साथ ही उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. दरअसल दिल्ली पुलिस जब आरोपी स्कूल डायरेक्टर को गिरफ्तार करने स्कूल पहुंची तो स्कूल में ही दिल्ली पुलिस के साथ उसने धौंस दिखाना शुरू कर दिया, वह हाथापाई पर भी उतर गया. मामला इतना बढ़ गया कि मनीष ने दिल्ली पुलिस के एक जवान के साथ हाथापाई भी की.