सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में अवैध संबंध के कारण जहां रिश्तों की मर्यादा को तार-तार किया गया. वहीं इसकी वजह से एक भांजे ने अपना मामा की ही हत्या कर दी. मामाला पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है. जहां भांजे ने अपनी मामी को पाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर सगे मामा की हत्या ही कर दी. पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बगीचा से बीते मंगलवार को गर्दन कटे युवक का शव मिला था. ब्लाइंड केस की जब पुलिस ने जांच की तो वो भी हैरान रह गई. मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है.
मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई थी, जो फतुहा रेलवे यार्ड में पोलदार का काम करता था. सूरज कुमार की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने मिलकर की थी. दरअसल सूरज की पत्नी का सगे भांजे के साथ अवैध संबंध था और सूरज ने इसका विरोध किया. सूरज का विरोध उसकी पत्नी काजल कुमारी और भांजे आकाश कुमार को रास नहीं आई और तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी फिर शव को फतेहपुर बगीचे में फेंक दिया.
वहीं गिरफ्तार मृतक की पत्नी और उसके भांजे ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है. फतुहा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक सूरज कुमार की पत्नी काजल कुमारी का मृतक के भांजे आकाश कुमार के साथ अवैध संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी. डीएसपी ने बताया कि सूरज इस अवैध संबंध का विरोध करता था. उसे रास्ते से हटाने के लिए काजल कुमारी और आकाश कुमार ने मिलकर अपने दोस्त अजीत के साथ हत्या की साजिश रची. इस साजिश के तहत फतेहपुर बगीचा में बुलाकर पहले तो सूरज कुमार को शराब पिलाई गई और बाद में नशे की हालत में गर्दन काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.