स्वर्ण पदक जीतने पर उपमुख्यमंत्री ने श्रेयसी को दी बधाई

City Post Live - Desk

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में बिहार की बेटी ने सोने पर निशाना साधा है.शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता. श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप वर्ग में 96+2 का स्कोर करते हुए भारत को स्वर्ण दिलाया. इसी वर्ग में वर्षा रमन सिर्फ एक प्वाइंट से कांस्य पदक से चूक गईं और वो 86 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं. इस उपलब्धि पर बिहार की बेटी को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बधाई दी है. श्रेयसी दिवंगत हो चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं और वो कई प्रतियोगिताओं में भारत के लिये मेडल जीत चुकी हैं.श्रेयसी मूल रूप से बिहार के जमुई की रहने वाली हैं.वो नई दिल्ली में आयोजित 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी की इस उपलब्धि से उनके इलाके के लोग समेत बिहार के लोगों में काफी खुशी है.

Share This Article