सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज उस वक्त एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया जब समस्तीपुर में हुए छात्र की हत्या के आरोपी के चाचा के घर पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में जहां आरोपी के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं उसके पुत्र और पुत्री को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया।
दरअसल समस्तीपुर जिले के नरहन गांव में कल मूर्ति विसर्जन के बीच बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी छात्र परलक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना में मौके से पुलिस ने वृंदावन गांव के ही भीम कुमार को एक साथी के साथ गिरफ्तार किया था।
आज सुबह वृदांवन गांव में आरोपी भीम कुमार के चाचा रंजीत सिंह के घर हमला कर दिया गया और इस हमले में रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके पुत्र और पुत्री को गोली मारकर घायल कर दिया गया। फिलहाल घायल भाई-बहन का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
घायल आनंद कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में घटना हुई थी उसी में आज लोगों ने उसके घर पर हमला कर उसके पिता की हत्या कर दी है एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट