बालू माफिया का साथ देने वाले SDPO के घर पर EOU का छापा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बालू के अवैध खनन के मामले में फंसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच तेज हो गई है.बालू माफिया का साथ देने के आरोपी बिहार पुलिस के एसडीपीओ संजय कुमार पर आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने मंगलवार सुबह अपना शिकंजा कस दिया. इनके दो ठिकानों पर इस वक्त रेड चल रही है. संजय कुमार रोहतास जिले के डेहरी में SDPO रह चुके हैं. पटना के आशियाना नगर के सूर्य विहार कॉलोनी-1 में इनका घर है. जबकि, बक्सर जिले में मुरारपुर थाना के तहत बसंतपुर चौगाई गांव में इनका पुश्तैनी घर है. EOU की टीम इन दोनों जगहों को खंगाल रही है.

डेहरी में पोस्टिंग के दौरान ही इनके ऊपर बालू माफिया के साथ साठगांठ का गंभीर आरोप लगा था. आरोप यह भी है कि इन्होंने बालू के खेल में काली कमाई की है. इसके जरिए संजय कुमार अकूत संपत्ति के मालिक बन गए हैं. इनके ऊपर लगे आरोपों की EOU ने जांच कराई थी जिसमे आरोप सही साबित हुए.ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार, आरोप साबित होने पर सोमवार 7 फरवरी को संजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का FIR नम्बर 4/2022 दर्ज किया गया. आज 2 अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है. दोपहर बाद इस मामले में कई महत्वपूर्ण अपडेट्स मिलने की संभावना है.

Share This Article