सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मोकामा इलाके में मारांची थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें कुल 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य लोग घायल हैं। जिनका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मृतकों में कन्हैया कुमार, पिता प्रभांशु सिंह,ग्राम बादपुर, थाना मराँची, क्रांति देवी, पति उमेश शर्मा, ग्राम- शेरपुर, थाना-मराँची, और बाल मुकुंद तांती, पिता- मिश्री तांती, ग्राम इंग्लिश थाना मराँची शामिल हैं।
जबकी घायलों में मो. आशिक पिता मो. सलीम,ग्राम- इंग्लिश, मराँची, उमेश तांती पिता भेखो तांती ग्राम शेरपुर थाना मराँची, तथा प्रीति देवी, पति- रवि कुमार शर्मा ग्राम शेरपुर थाना मराँची शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय की ओर से आ रही एक लाल रंग की इको स्पोर्ट कार सड़क किनारे सामान खरीद रहे कुछ लोगों को रौंद दिया जिसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई जबकि एक महिला एक पुरुष और एक बच्चा बुरी तरह जख्मी है जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा हॉल्ट के समीप हुई है, जहां बाइक सवार ने नियंत्रण खो कर बिजली के पोल में ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसका भी इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया जा रहा है। जिसका नाम केतुल कुमार बताया जा रहा है, जो मारहो पोखर मोकामा का रहने वाला है।
मोकामा से विशेष संवाददाता रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट