अस्पताल में जैकेट चुराता पकड़ा गया चोर, मोबाइल खरीदने के लिए कर रहा था चोरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार के सदर अस्पताल में एक चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि चोर सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग में ANM की जैकेट चुराकर अस्पताल के ही बेड पर कम्बल तान सो गया. जब ANM ने अपना जैकेट नहीं देखा तो सोये हुए शख्स पर संदेह हुआ. जिसके बाद उसने बाकि स्वास्थ्यकर्मियों को इसके बारे में बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो जैकेट मिला, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. चोर का नाम पवन बताया जाता है जो मनिहारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि उसका मोबाइल गम हो गया था. खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. बैंक खाता भी लॉक हो चूका है. इसलिए मोबाइल खरीदने के लिए उसने जैकेट चुराया था. चोर ने बताया कि मनिहारी में श्रृंगार का दुकान है.

अस्पताल में तैनात गार्ड सुपरवाइजर ने कहा कि लेबर वार्ड में तैनात गार्ड ने सिस्टर की जैकेट चुराते इस शख्स को पकड़ा है. जिसे नगर पुलिस को सुपुर्द किया गया है. गौरतलब है कि उसने वाकई मोबाइल खरीदने के लिए चोरी शुरू की या वो सच में चोर है. इसका पता पुलिस लगा रही है. लेकिन चोरी की घटना ने सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की चिंता बढ़ा दी है.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article