सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर के नौगछिया रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अम्बेडकरनगर कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस में छापेमारी कर कई बोगियों से 935 कछुआ से भरे 42 बोरे को बरामद किया है। वहीं मौके से 5 महिला व 3 पुरुष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने ऑफ द रेकॉर्ड बताया कि कल रात ट्रेन से 935 कछुए के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक कछुआ की कीमत 1000 रुपये होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी काफी मांग है। भागलपुर सुन्दरवन के तालाब में सभी कछुओं को रखा जाएगा।
इसमें से एक तस्कर बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है। शेष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों में गोनर कुमार (20) डुमरिया मीरगंज पूर्णिया, अमर कुमार (25) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर यूपी, शिवा कुमार (19), लिजा (25) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर, शांति (19) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर, कुसुमा (20) और लचछो (35), शिवा (19) पकड़ी दयाल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उनलोगों को सूचना मिली की ट्रेन से कछुए की स्मगलिंग की जा रही है। इसके बाद वे लोग अलर्ट मोड में आ गए। रात 11 बजकर 23 मिनट पर आम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन नवगछिया स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही सात जवानों की टीम के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर ने छापेमारी की। एक-एक कर सभी बोगियों में तलाशी शुरू की गई।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह