Amazon-Flipkart का ऑफर, सिर्फ ₹41,999 में मिलेगा iPhone 12

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : स्टेटस सिंबल बन चुके iPhone को यदि आप खरीदना  चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.आप Amazon-Flipkart पर आईफोन 12 के 64 जीबी वेरिएंट जिसकी प्रभावी कीमत 65,900 रुपये है यूज़ आप 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं ऑफर के तहत, इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. अमेजन पर इस फोन को आप 41,999 रुपये और फ्लिपकार्ट से 44,349 रुपये में खरीद सकते हैं.

आईफोन 12 के 64 जीबी वेरिएंट को अमेजन पर 14 फीसदी डिस्काउंट (8,901 रुपये) पर बेचा जा रहा है. इससे फोन की प्रभावी कीमत 65,900 रुपये से घटकर 56,999 रुपये रह जाती है. फोन पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. इस तरह फोन की कीमत 41,999 रुपये हो जाएगी. यह ऑफर फोन के 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट पर भी है.फ्लिपकार्ट इस फोन पर 8 प्रतिशत की छूट दे रही .फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 (64 जीबी) को 60,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. आप ऑफर और कूपन का लाभ उठाकर iPhone की कीमत को और कम कर सकते हैं.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं.आईफोन 12 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें नेक्स्ट जेनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर के साथ A14 बायोनिक चिप मिलता है. फोन पर प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड लगा है, साथ ही ये IP68 वाटर रेजिस्टेंट भी हैं.

Share This Article