पीएम बोले-लता दीदी से मिला अपार स्नेह, सीएम नीतीश ने कहा-उनका जाना पीड़ादायक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर जिन्हें भारत की स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता था लता मंगेशकर उन्होंने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बीते 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर जिंदगी से जंग लड़ रही थीं. 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. लंबे समय से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते लता मंगेशकर ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है. उनके देहांत पर मशहूर फिल्मी हस्तियों व राजनेताओं ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन शोक एवं पीड़ादायक है. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को भारत रत्न, पदम विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समेत कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वह भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी थीं. लता जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों में प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

Share This Article