सिटी पोस्ट लाइव :RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर चल रही तमाम अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘मूर्ख लोग हैं, जो ये बात फैलाते हैं. जो भी होगा हमें पता चल जाएगा’.इससे पहले शुक्रवार को राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष बने रहेंगे.
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम लोग मौजूद रहेंगे. हालांकि, उन्होंने बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री के शामिल होने की पुष्टि नहीं की.राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को पटना में होनी है, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरडीजे नेता तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है.