सेवा स्थायी एवं सेवा अभिलेख संधारण करने की मांग किसान सलाहकारों ने उठाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार किसान सलाहकार संघ युवा कमेटी ने संसदीय बोर्ड (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मिलकर किसान सलाहकारों की सेवा स्थायी करने एवं सेवा अभिलेख संधारण करने के सम्बन्ध में मांग रखी! संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी (श्री अशोक कुमार चौधरी) द्वारा किसान सलाहकार के सन्दर्भ में 60 वर्षों तक के लिये सेवा स्थायी करने एव अन्य लाभ देने के सन्दर्भ में अनुशंसा एवं स्वीकृति की गई है जिसका राज्य कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है।

लेकिन अभी तक एक नियत समय सीमा के भीतर सलाहकारों पर बिभाग द्वारा इसे लागू नही किया गया जिसके मूल लाभ से किसान सलाहकार वंचित एवं भविष्य को लेकर परेशान है सभी किसान सलाहकार को राज्य सरकार कृषि बिभाग द्वारा कई बार प्रशिक्षण करा बिभागीय कृषि कार्यो के लिये दक्ष ,निर्पूर्ण एवं योग्य बनाये गए है किसान सलाहकार के पद पर इंटर कृषि ,इंटर साइंस और स्नातक कृषि योग्यता वाले लोग दस वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का योगदान एवं कार्य कर रहे है। श्री सिंह ने अपनी मांग को रखतें हुये कहा है कि जब तक सरकार एवं बिभाग द्वारा सलाहकारों की मांग पूर्ण एवं दयनीय स्थिति में सुधार नही किया जाता है तब तक न ही राज्य के किसान सलाहकार चुप रहेंगे और न ही वे चुप बैठे रहेंगे।

अमित कुमार सिंह ने किसान सलाहकारों की दयनीय स्थिति एवं मांगो को माननीय मुख्यमंत्री जी के बीच प्रस्तुत कर सेवा स्थायी एवं सेवा अभिलेख संधारण करने की बात एवं मांग श्री उपेंद्र कुशवाहा जी से रखी है। अब देखना यह है कि किसान सलाहकारों की मांग को राज्य सरकार कृषि बिभाग द्वारा कब तक पूर्ण किया जाता है। श्री सिंह ने यह भी कहा है कि जब तक मांग पूर्ण नही किया जाता है तब तक वे चुप नही बैठेंगे।

Share This Article