मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में 4.39 करोड़ की योजनाओं की रखी आधारशिला

City Post Live

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से करीब 4.39 करोड़ योजनाओं की सौगात मिली है। शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी विधिवत घोषणा करते हुए सभी योजनाओं की आधारशिला रखी। मंत्री ने जल्द ही सभी योजनाएं पूर्ण होने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को प्राथमिकता के हिसाब से योजनाओं का चयन करने कहा गया था। अधिकारियों की रिपोर्ट पर विभाग द्वारा करीब 4.39 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया और कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनता के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, उसपर खडा उतरने का वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article