के के पाठक का कमाल, ड्रोन उड़ाकर उत्पाद विभाग पकड़ने लगा है शराब

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए  लगातार पुलिस अभियान जारी है. लेकिन जबसे उत्पाद  विभाग की जिम्मेवारी IAS अधिकारी के के पाठक ने संभाली है ,उत्पाद विभाग लगातार एक्शन में दिख रहा है. पुलिस से ज्यादा  उत्पाद विभाग तत्पर  दिख रहा है. उत्पाद  विभाग  शराब कारोबार पर नजर रखने के लिए  ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है.   ड्रोन की मदद से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है जिसमें सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में उत्पाद कमिश्नर के नेतृत्व में छापेमारी दल ने राघोपुर दियारा में रेड किया जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन से चिन्हित दियारा में दो जगहों पर रेड डाली जहां बालू के अंदर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई. वहीं, दियारा इलाके में चल रहे तीन शराब के अड्डों को भी ध्वस्त कर दिया गया.

RJD नेता तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दियारा जैसे दुरूह इलाके में नाव की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ठीक उसी जगह पर पहुंची जिसे ड्रोन की मदद से चिह्नित किया गया था. टीम जब यहां पहुंची तो बालू के अंदर से शराब निकलती देख हैरान रह गई. तत्काल बालू के अंदर से शराब को निकाली गयी. वहीं बड़े पैमाने पर देशी शराब भी बोरे में बंद कर बालू के अंदर छिपाई गई थी. शराब के अलावा भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किए गए. जबकि, मौके से बरामद सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया. उत्पाद कमिश्नर बीके कार्तिक धनजी ने बताया कि पहले मैनुअल इनपुट पर रेड होता था जिसमें सफलता कम मिलती थी. लेकिन, अब ड्रोन की मदद से लोकेशन आसानी से ट्रेस हो जा रहा है, जिसमें सफलता भी अधिक मिल रही है. उन्होंने कहा कि ड्रोन के आ जाने से शराब कारोबारियों का बचना मुश्किल है और शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

गौरतलब है  कि शनिवार को ही दरभंगा के गंगा सागर तालाब के निकट एक कब्रिस्तान से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. इसके बारे में बताया जा रहा है कि यहां अवैध शराब के कारोबारी ने नेपाली देशी शराब की एक बड़ी खेप कब्रिस्तान में छिपा रखी थी और वह इसे धीरे-धीरे खपाने में लगा था. जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर शराब कारोबारी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. फिर लोगों ने इसकी जानकारी लहेरियासराय थाने को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच पूरे कब्रिस्तान की तालाशी ली जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

Share This Article