सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल ने 10 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें अगले छह से आठ महीनों में पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसका समापन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि राजद के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी यादव बनेंगे. क्योंकि लालू यादव की गैरहाजिरी में जिस तरह से तेजस्वी ने पार्टी को संभाला है और विधानसभा चुनवा में सबसे बड़ी पार्टी बनी है, इससे कार्यकर्त्ता और नेता काफी उत्साहित हैं.
हालांकि इस बात से लालू प्रसाद यादव पर्दा उठाना नहीं चाह रहे हैं. दिल्ली में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि तेजस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे पर वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह की खबर चला रहे हैं, वो मुर्ख हैं. क्या होगा नहीं होगा, वो आपको मालूम हो जाएगा ना। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने भी इन खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे।
बता दें 15 फरवरी को चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में फैसला आना है. इससे पहले लालू पार्टी की जिम्मेदारी तेजस्वी के कंधों पर डाल सकते हैं. हालांकि लालू ने इसपर कोई साफ जवाब नहीं दिया है. इस बात को वे अभी भी पर्दे में रखना चाहते हैं. वहीं राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इससे साफ इनकार किया है. जाहिर है 15 के पहले इस बात से पर्दा उठ जायेगा कि लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, या तेजस्वी पार्टी की कमान संभालेंगे.