सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सकों का शुक्रवार को डेहरी ऑन सॉन के निजी हॉटल में सम्मानित गया। राजस्थान औषधालय मुम्बई द्वारा डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित कर रोहतास जिले के 30 ऐसे आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया. जिन्होंने कोरोना काल के दौरान आमजन की सेवा निस्वार्थ भाव से की और कोविड-19 के मरीजों को लाभान्वित किया।
डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहे आयुर्वेदाचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान औषधालय मुम्बई ने जिले के आयुर्वेदिक डॉक्टर्स का सम्मान कर नई ऊर्जा दी हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा जिस तरह से जिले में कोरोना काल के दौरान सेवा की गई, उसी का परिणाम हैं, कि राजस्थान औषधालय ने उन्हें सम्मान से नवाजा।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि रहे डॉ. मालती पांडे ने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानवीय सेवा कर साबित किया कि एक चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता हैं, आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना के दौरान कारगर साबित हो रही थी, उस समय आयुर्वेद के डॉक्टर्स के उपर भी बड़ी जिम्मेवारियां आई, जिसका रोहतास जिले के चिकित्सकों ने सामना किया। उसी मेहनत को समझते हुए राजस्थान औषधालय ने सम्मानित कर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को नई दिशा दी है।
सम्मान समारोह में डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. अभय कुमार राय, डॉ. मृत्युजंय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर ही कोरोना को हराया जा सकता हैं, कोविड-19 से लड़ने के लिए आयुर्वेद नई-नई खोज कर दवाई तैयार कर रहा हैं, उन्होंने सम्मानित हुए सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आरएपीएल गु्रप ने रोहतास जिले के डॉक्टर्स को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया हैं, उसी प्रकार से कोरोना की थर्ड वैव में पूरी निष्ठा और लगन से जिले के डॉक्टर्स आमजन की सेवा करेंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉक्टर्स सम्मान समारोह में कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए जिल भर के अनेक डॉक्टर्स शामिल हुए जिसमें डॉ.विजेन्द्र कुमार, डॉ. प्रतिभा, डॉ. कृष्ण कुमार राय, डॉ. दिनेश पांडे, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. अवंतिका सिंदे, कॉर्डिनेटर आरती गुप्ता, डॉ. रविन्द्र कुमार सिंह, कमल कुमार, राजीव रंजन, चन्द्रमौलि सहित जिले भर के अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सक सहित शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट