सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर पुलिस कप्तान हृदयकांत के निर्देश एवं सदर डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गत 2 फ़रवरी की रात्रि में ताजपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी राम बहादुर माली रात्रि गस्ती एवं विशेष छपेमारी में थे तो रात्रि में करीब 1 : 15 बजे दर्जनिया पुल के पास दो व्यक्ति जो हरपुर भिंडी की ओर से बाईक पर सवार होकर आ रहे थे।
पुलिस गस्ती पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा तत्परता पूर्वक अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए भाग रहे दोनों व्यक्तियों को पुलिस अभी रक्षा में लेकर तलाशी लिया गया तो उसके पास से अवैध एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल सेट, तथा एक मोटर साईकिल बरामद किया गया।
इस सिलसिले में ताजपुर थाना कांड संख्या 45 / 2022, धारा 25 (1- बी) ए /26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि आज सदर डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी ने अपने सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों ने अन्य कांडो के अलावा उक्त कांड में भी अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है।
सदर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में शिव जी त्रिपुरारी पिता राम कुमार सहनी साकिन चकसिकंदर, थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर एवं जय भगवान सहनी उर्फ चंदन सहनी, पिता प्रदीप सहनी, साकिन तिसुआरा थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर का नाम शामिल है। सदर डी एस पी ने बताया कि छापामारी टीम में ताजपुर थाना के पुअनि राम बहादुर माली, महंत सिंह, अवधेश कुमार सिंह, बैजनाथ राय, नूर आलम शामिल थे।
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट