वज्रपात से दो महिलाएं घायल

City Post Live

हजारीबाग :  जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस पंचायत स्थित ग्राम हुरूदाग में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से हुरुदाग ग्राम निवासी दो महिलाएं घायल हो गईं। घायल महिलाओं में सुजीत कुमार की पत्नी रानी देवी और मुस्तकिम अंसारी क पत्नी कमरून निशा हैं।

Share This Article