सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बुधवार से लापता एक शिक्षक का शव कावर झील से बरामद किया गया है। परिजनों और स्थानीय शिक्षकों ने हत्या करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। दरअसल गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना गांव निवासी शिक्षक रामचंद्र यादव बुधवार को अपने स्कूल गये थे जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। कल छौराही थाना क्षेत्र के कावर झील इलाके में शिक्षक का बाइक बरामद किया गया था और आज शिक्षक रामचंद्र यादव का छौराही थाना पुलिस ने कावर झील से बरामद किया है।
शव मिलने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक और परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। शिक्षक रामचंद्र यादव छौराही प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर डुमरी में कार्यरत थे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट