सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी माफिया बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. जहां शराब की बड़ी खेप बिहार की सीमाओं में घुस रही है. तो वहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को मौत की नींद माफिया सुला रहे हैं. ताजा माला मुजफ्फरपुर से सामने आई है. जहां शराब माफियाओं ने एक युवक को पहले बाइक से रौंदा उसके बाद मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी.
मृत युवक की पहचान गांव के बिशुनी राम उर्फ बतहु राम के 23 वर्षीय पुत्र मनटुन राम के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। घटनास्थल पर मृतक के चचेरे भाई, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शराब धंधेबाजों ने युवक की गोली मारकर हत्या की है। उन लोगों का कहना था कि शराब की खेप नई पोखर के बगल में खाली की जाती है।
माफियाओं को शक था कि मनटुन पुलिस को इसकी सूचना दे रहा था। परिजन ने बताया कि शाम में वह काम से लौट रहा था, उस समय बाइक से उसे रौंद दिया था। तब परिजन उसे उठाकर घर ले आए था। उस घटना के एक घंटे बाद मनटुन उसी जगह से चप्पल खोजकर लाने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे घर कर मुंह में गोली मार दी।