बेगूसराय : उत्पाद विभाग ने स्कूटी सवार तस्कर को 52 बोतल विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण करने वालों को ढूंढने के लिए मद्य निषेध विभाग  नई टेक्नोलॉजी ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर रही है. पुलिस की टीम शराब सूंघ-सूंघकर छापेमारी में लगी है. यही नहीं सूचना मिलते ही एक्शन में आ जाती है. इसके बावजूद शराब पर नकेल कसना बिहार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है.

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने स्कूटी सवार एक शराब तस्कर को 52 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु गांव में स्कूटी से होम डिलीवरी के लिए शराब ले जाई जा रही है।

इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना के बड़ी हनुमान मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान स्कूटी सवार पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब 52 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए पीयूष कुमार के मां और पिता भी पहले शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और उसके बाद पीयूष कुमार भी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article