ज्वेलरी दुकान में चोरों ने पहले लिया शराब का मजा, फिर कीमती गहने लेकर हुए फरार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद सोना चांदी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज वार्ड संख्या 32 की है। बिट्टू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बिट्टू कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते शाम सोना चांदी के अपने दुकान को बंद कर घर चले गए। सुबह जब स्थानीय लोगों ने चोरी होने की सूचना दी तो वह दुकान पहुंचा. उसने बताया कि दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अन्दर घुसे थे.

इसके बाद शायद उन्होंने दुकान में बैठक शराब पी उसके बाद लॉकर को  तोड़कर सोना चांदी के जेवरात लेकर चोर फरार हो गये। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर थाने पुलिस को दी. जहां मौके पर नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जाता है कि तकरीबन 70-80 हजार रुपए मूल्य के जेवरातों का चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

जांच के दौरान घटनास्थल से स्नैक्स के पैकेट मिले. जो शायद शराब पीने के दौरान इस्तेमाल किया गया हो. ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों ने पहले नशा किया फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।आपको बता दें कि ज्वेलरी दुकान से सटे एक साइकिल दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ करने की भरसक कोशिश की. लेकिन उसमें नाकाम रहे. चोरी की बढ़ रही घटना ने जहां पुलिस की नींद हराम कर दी है वहीं दूसरी तरफ शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर चोरों के उत्पात से निजात कैसे मिले?

Share This Article