सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बालू माफिया फिर एक बार बेलगाम ओ गए हैं. कुछ महीनों पहले पुलिस की कार्रवाई ने बालू माफियाओं को शांत कर दिया था. लेकिन एक बार फिर बालू माफिया तांडव मचाने लगे हैं. पिछले दिनों वैशाली में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था. वहीं अब बांका के अमरपुर में खनन पदाधिकारी पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार बालू माफियाओं का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है तथा पुलिस एवं खनन पदाधिकारियों पर हमले की घटना में भी वृद्धि हो रही है।
खास बात यह कि इन बालू माफियाओं में पुलिस के लोगों की भी संलिप्तता है। खान निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बालू लदे तीन ओवरलोडेड हाइवा अमरपुर की ओर आ रहे हैं। उन्होंने बुधवार की देर रात अमरपुर के दिग्घी पोखर के समीप एमवीआई के साथ हाइवा की जांच शुरू की। उन्होंने ओवरलोडेड तीनों हाइवा को रोक कर उसकी जांच शुरू की। इतने में हाजीपुर में पदस्थापित पुलिस कांस्टेबल संख्या 120 राकेश कुमार चौधरी अपनी कार से वहां पंहुचे तथा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के बाद उन लोगों ने उन्हें अपनी कार में उन्हें बैठा कर उनके अपहरण का प्रयास किया। लेकिन तब तक अमरपुर के थानाध्यक्ष वहां पंहुच गए तथा राकेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखते ही अन्य छह-सात लोग वहां से भाग निकले। पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल की कार तथा एक हाइवा को जब्त कर लिया तथा उन्हें थाना लाया। घायल खान निरीक्षक का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया।
बांका से संजीव कुमार सुमन की रिपोर्ट