सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक कलयुगी पुत्र ने सौतेली मां की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और घटना के बाद घर में ही खुद को बंद कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है। बताया जाता है कि आज सुबह करीब 7 बजे सदानंद कापर की 51 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी घर में झाड़ू दे रही थी तभी उसका सौतेला पुत्र 25 वर्षीय बृजेश कुमार घर को अंदर से बंद कर लिया और गायत्री देवी को तेज धारदार हथियार से सिर काटकर घड़ से अलग कर हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी अपने आप को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुत्र को हत्या में प्रयोग किया गया हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पति ने बताया कि उसका पुत्र मनबढु है और बिना विवाद के ही आज सुबह घर में बंद कर उसकी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट