हथियार के बल पर बैंक मैनेजर के घर एक लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरातों की लूट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के दंडीबाग मोहल्ले में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने परिजनों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। लूट की इस घटना के दौरान परिजनों ने एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित अजय कुमार केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं, जो दंडीबाग मोहल्ले के रहने वाले हैं।

घटना के संबंध में अजय कुमार ने बताया कि बीती देर रात बच्चों के कमरे से रोने की आवाज आई, पत्नी को देखने के लिए भेजा।। इतने में पत्नी के भी रोने की आवाज आई। जब बच्चों के कमरे में गए तो देखा कि 3 लुटेरे पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं। लुटेरों ने सभी को गन पॉइंट पर ले रखा था। हमने इसका विरोध किया और लुटेरों से भिड़ गए। लुटेरों ने हम पर फायरिंग भी की। लेकिन पिस्तौल से फायरिंग नहीं हो सकी। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। आसपास के लोगों को आता देख, दो लुटेरे भाग खड़े हुए। जबकि एक लुटेरे को पकड़कर हमने पुलिस के हवाले कर दिया है।

उन्होंने कहा कि घटना बीती देर रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास की है। विष्णुपद थाने की पुलिस मामले की छानबीन शुरू की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। वही इस संबंध में पीड़ित बैंक मैनेजर की पत्नी रिंकू कुमारी ने कहा कि 3 की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। हमलोग के साथ बुरी तरह मारपीट की है। एक लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरातों की लूट हुई है।

गया जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article