सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच डब्ल्यूएचओ की आई रिपोर्ट चिंता बढ़ाने वाली है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2, 57 देशों में फैल चुका है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों में खतरनाक साबित हो सकता है. वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी एफडीए से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मांगी है.
कोरोना किस कदर खतरनाक होता जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 1733 लोगों की जान ले ली है. 1.61 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. सक्रिय मामले अब भी 16(16,21,603) लाख के पार है.डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 57 देशों में फैल चुका है. गौरतलब है कि भारत में संक्रमण के मामले बहुत कम हुए हैं लेकिन मौतों की संख्या बढ़ने लगी है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण का काम तो जोरशोर से चल रहा है. लेकिन अब वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी एफडीए से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी मांगी है.गौरतलब है कि कोरोना की वजह से सबसे ज्यायादा बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है.7 फ़रवरी से बिहार में शैक्षणिक संसथान खुल तो रहे हैं लेकिन 5 साल से 14 साल के बच्चे बिना टिका के कैसे school जायेंगे, ये चिंता बनी हुई है.