सिटी पोस्ट लाइव :MP-MLA कोर्ट में पेशी के दौरान मंगलवार को बाहुबली अनंत सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार के गिर जाने की भविष्यवाणी कर दी.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की नीतीश सरकार गिर जायेगी.उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चोर दरवाजे से बिहार के मुख्यमंत्री बने है.अनंत सिंह ने मंगलवार को पेश हुए आम बजट के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि वो कुछ नहीं जानते हैं, वो अभी जेल में हैं. आरजेडी विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी को भी अपने निशाने पर लेते हुआ कहा कि मैं इनका नाम भी नहीं लेना चाहता हूं. यह लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, इन लोगों को किसी भी पार्टी में नहीं लेना चाहिए. अनंत सिंह ने कहा कि यह सिर्फ अपने फायदे के लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टी में घूमते रहते हैं.
गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव में एनडीए की तरफ से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को एक भी सीट नहीं मिलने से वो नाराज हैं. वो सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हम को भी सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं मिली है. लेकिन अपनी मजबूरी के चलते वो नाराजगी जाहिर नहीं कर पा रहे हैं. इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए बाहुबली अनंत सिंह ने आने वाले समय में नीतीश सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार की मौजूदा सरकार गिर जाएगी. नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ फिर से आने के कयासों को अनंत सिंह ने खारिज कर दिया है.