खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, खेल बजट 3 हजार करोड़ के पार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : साल 2021-22 का खेल बजट 2757.02 करोड़ रुपये था, लेकिन साल 2022-23 में खेल का बजट बढ़कर 3062.60 करोड़ रुपये हो गया है. इस बार खेल बजट में 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की मेहनत को माना जा रहा है.

हालंकि बजट भाषण में खेल का जिक्र नहीं किया गया. लेकिन बाद में बताया गया कि इस बार बजट 300 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है. बीते दो सालों से लगातार खेल बजट में कटौती की जा रही थी लेकिन इस साल मोदी सरकार ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च करने का प्रावधान किया. मोदी सरकार खिलाडियों के प्रदर्शन की वजह से खेल बजट को बढाया है.

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार ने खेलों के लिए 2826.92 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिसे बाद में महामारी की वजह से प्रभावित खेल टूर्नामेंटों को देखते हुए कम कर दिया गया था. बाद में कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक और घरेलू टूर्नामेंट टल गए और सरकार ने बजट घटाकर 1878 करोड़ कर दिया.

Share This Article