आम बजट 2022-23 पर कुशवाहा ने कहा, हम सभी बिहार वासियों को निराश किया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. आम बजट में आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कॉरपोरेट कर में राहत दी गई है. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी से कमाई पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगाने का प्रावधान है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी.

वहीं इस बजट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि इस बजट ने बिहार वासियों को निराश किया है. आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने  देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, केंद्रीय बजट विकसित राज्यों‌ के लिए ऐतिहासिक, परन्तु बिहार के लिए निराशाजनक है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हम सभी बिहारवासियों को निराश किया है.

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आम बजट की आलोचना करते हुए उसे खोखला और पेगासस मुद्दे से ध्यान भटकाने वाला करार दिया. उन्होंने कहा, बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. सरकार बड़े शब्दों में खो गई है, जिसका कोई मतलब नहीं है.’

बता दें वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल के दौरान 400 नई वंदेभारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 60 लाख रोज़गार सृजित किए जा सकते हैं. ई-पासपोर्ट, 5G मोबाइल सर्विस के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी, दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा, डिजिटल रुपया, डिजिटल यूनिवर्सिटी समेत अन्य बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

Share This Article