गया गैंगरेप मामले में सुरेन्द्र यादव ने किया कोर्ट ने सरेंडर ,मिली जमानत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : गया गैंगरेप की पीडिता की पहचान उजागर करने के आरोपी आरजेडी विधायक  सुरेंद्र यादव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.सुरेन्द्र यादव  20 जून की सुबह-सुबह  सिविल कोर्ट पहुंचे और खुद को कानून के हवाले कर दिया. बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव पर गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था.

गैंगरेप मामले में पीड़िया की पहचान उजागर करने के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. जिसमें आरजेडी नेता आलोक मेहता और सुरेंद्र यादव समेत कुल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ था. एफआईआर गया के मगध मेडिकल थाने में दर्ज कराया गया था. इसी के बाद सभी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ थी. इसी मामले में आज विधायक सुरेंद्र यादव ने सरेंडर कर दिया.

गौरतलब है कि गया जिले के गुरारू ईलाके में अपराधियों ने एक डॉक्टर परिवार के साथ गैंग रेप कर दिया था. आरोपियों ने नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Share This Article