अब CM नीतीश और RCP सिंह भी यूपी चुनाव में बोलेगें BJP के खिलाफ हल्ला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लेकर अब JDU ने अपनी रणनीति बदल दी है.अब CM नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह  भी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेगें.पहले ये दोनों नेता प्रचार के लिए नहीं जानेवाले थे.स्टार प्रचारक की पहली सूची से आरसीपी सिंह  का नाम गायब था.लेकिन अब स्टार प्रचारकों की जो एक नई लिस्ट जारी की गई है उसमे में नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह दोनों का नाम है.चौरहे चरण के चुनाव के लिए जदयू के स्टार कैंपेनर की जारी लिस्ट में पहले नंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है और तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम है.

बिहार सरकार के तीन मंत्रियों को भी चुनाव प्रचार में उतारा जा रहा है. 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का नाम शामिल है.इस लिस्ट में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को जगह नहीं दी गई है. हालांकि पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा चुनाव प्रचार में जाएंगे.अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जाने से लड़ाई दिलचस्प हो जायेगी. वहां के सत्तारूढ़ दल BJP के खिलाफ हल्ला नीतीश कुमार हल्ला बोलेंगे. मुख्यमंत्री यह बताएंगे कि भाजपा किस तरह से उत्तर प्रदेश में फेल है. उन्होंने किस तरह से बिहार के अंदर बेहतर प्रशासन चलाया है.

गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के वावजूद उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू के साथ समझौता नहीं किया.केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जब बीजेपी को मनाने में असफल हो गए तो नीतीश कुमार ने अकेले चुनाव मैदान में उतरने का फैसला ले लिया.हालांकि आरसीपी singh भी मानते हैं कि JDU अकेले चुनाव में कुछ ख़ास नहीं कर पायेगा.उनके अनुसार चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के साथ समझौते की अभी भी संभावना बनी हुई थी लेकिन इस बीच पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सारी संभावना को ख़त्म कर दिया.

Share This Article