बिहार में काबू में कोरोना, एक फीसद से कम मिले नए संक्रमित मरीज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को भी कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे रही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में कोविड संक्रमण के 1238 नए मामले मिले. राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत पर पहुँच गई है. रविवार को राज्य में कोविड संक्रमण के 1238 नए मामले मिले. संक्रमण से रविवार को एक बार फिर चार लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में एक दिन में करीब डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए गए. प्रदेश में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6557 रह गई है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में रविवार को 158 नए संक्रमित मिले हैं. संक्रमण के नए मामलों में रविवार को दूसरे स्थान पर पूर्णिया रहा जहां 121 और बेगूसराय जिले में 116 नए संक्रमित मिले. बाकी जिलों में आज सौ से कम नए मरीज रिपोर्ट में पाजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 150058 कोविड सैंपल की जांच की जिसमें 1238 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई. दरभंगा, सुपौल, नवादा, गया, लखीसराय, अरवल, जहानाबाद, खगड़‍िया और शिवहर में 10 से कम नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में पूर्व से कोरोना संक्रमित रहे 2389 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही स्वस्थ दर 97.72 प्रतिशत हो गई है.

विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से एक दिन में और चार लोगों की जान गई है. इसके साथ ही संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 12221 हो गई है। प्रदेश में अब सक्रिय मामले घटकर 6557 रह गई है. पटना में 158,पूर्णिया में 121,बेगूसराय में 116 मरीज मिले हैं. बाकी ,10 जिलों में मिले सबसे कम संक्रमित मिले हैं. दरभंगा 9,सुपौल 9,नवादा 8,गया 6,लखीसराय 6 ,अरवल 5,जहानाबाद 4,खगड़‍िया 4,शिवहर 2,

Share This Article