सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड के 10 की परीक्षा के आंसरशीट्स चोरी के मामले में पटना में गिरफ्तार गोपालगंज गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर एसआईटी की टीम गोपालगंज पहुंच गई है. गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से दोबारा अज्ञात जगह पर उनसे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के अनुसार अभीतक कोई खुलासा नहीं हुआ है. गौरतलब है कि बीएसईबी के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को करीब दो घंटे पूछताछ के वावजूद संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
कॉपी गायब होने के मामले को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने सिटी पोस्ट लाईव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष से विशेष बातचीत में कहा कि बोर्ड और शिक्षा व्यवस्था को बनाम करने की शाजिश चल रही है. मंत्री ने कहा कि आंसरशीत गायब करने के पीछे गहरी शाजिष है बोर्ड को बदनाम करने की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि दूसरे के लिए ये आंसरशीट्स कचरा से ज्यादा कुछ नहीं फिर भी चोरी हुई तो इसका मतलब सीधा है कि बोर्ड को बदनाम करने की बड़ी शाजिश चल रही हैं.शिक्षामंत्री ने कहा कि जांच चल रही है और बहुत जल्द सबकुछ सामने आ जाएगा.